# कुछ को अपनें लोग छोड़ देते हैं और कुछ अपनों को छोड़ देते हैं ।
# मुहब्बत हार जाय तो कुछ नहीं बिगड़ता लेकिन रिश्ता हार जाय तो जिंदगी बिगड़ जाती है ।
# इंसानी संसार में इज़्ज़त उतारने वालों की भीड़ है , इज़्ज़त बचाने वाले तो दुर्लभ ही हैं ।
# जिसके मुह पर कालिख पुती हो , वह नाराज़ नहीं होता , केवल मुह छिपाता है ।
◆ ख्वाबों में जीने वाली लड़कियां माँ बनते ही हकीकत में जीने लगती हैं और जो ऐसा नहीं कर पाती , उनका घर कभीं नहीं बसता ।
No comments:
Post a Comment