कपिल मुनि को सांख्य दर्शन का मूलः आचार्य माना जाता है और गीता में प्रभु श्री कृष्ण कहते भी हैं कि सिद्धों में कपिल मुनि मैं हूँ । आज हम कपिल मुनि के सांख्य दर्शन आधारित और श्रीमद्भागवत पुराण आधारित दोनों तत्त्व ज्ञानों का तुलनात्मक अध्ययन कर रहे हैं । इस ज्ञान को 05 स्लाइड्स में दिया जा रहा है । कपिल कब थे ? कपिल कौन थे ? और कपिल का तत्त्व ज्ञान इन स्लाइड्स के आकर्षण हैं । ध्यान रहे कि भागवत वेदांत दर्शन का ग्रन्थ है ।
No comments:
Post a Comment