Thursday, June 16, 2022
पतंजलि साधन पाद समाधि भाव , गुणातीत और कृतार्थ सम्बन्ध
यहाँ दो स्लाइड्स दी जा रही हैं जिनमें पहली स्लॉइड में साधन पाद के बिषयों को दर्शाया गया है और दूसरी स्लॉइड में सूत्र : 2,22 , 26 और 27 के भावार्थ माध्यम से समाधि , गुणातीत और कृतार्थ के सम्बन्ध को दिखाया गया है ।
पतंजलि योग के 04 पादों में 195 सूत्र गणित के सूत्र जैसे हैं , सब एक दूसरे के पूरक हैं , एक सूत्र की अस्पष्टिता आगे के सूत्रों को समझने में कठिनाई पैदा करती है अतः हर सूत्र को समझना अनिवार्य है ।
अभी तक समाधि पाद और साधन पाद के सूत्रों से समाधि के प्रति जिज्ञासा का भाव तो पैदा होता है लेकिन समाधि मिले कैसे ? इस प्रश्न के सम्बन्ध में ऋषि चुप से हैं । अब आगे के साधन पाद के सुत्रों में अष्टांगयोग साधना में प्रवेश करना है जहाँ से समाधि की खुशबू मिलने वाली है । अभीं अष्टांगयोग से पूर्व की स्थिति को देखते हैं ⬇️
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment