Sunday, June 19, 2022

पतंजलि अष्टांगयोग का दूसरा अंग नियम

पिछले अंक में अष्टांगयोग के पहले अंग यम के 05 तत्त्वों को देखा गया जिनका जीवन भर अभ्यास करना होता है । अब अष्टांगयोग के दूसरे अंग नियम के 05 तत्त्वों को देखने जा रहे हैं जीको जीवत्न भर पालन करना है । नियम के बाद तीसरा अंग होगा आसनऔर प्राणायाम जिनको आगे आने वाले अंकों में देखा जा सकता है ।

No comments: