इस संदर्भ में 31 कारिकाओं का सम्बन्ध प्रकृति - पुरुष से है और शेष 20 बुद्धि से सम्बंधित हैं । प्रकृति - पुरुष संयोग से जब प्रकृति विकृत होती है तब पहला तत्त्व बुद्धि उत्पन्न होती है । बुद्धि से अहँकार , अहँकार से 11 इन्द्रियां और पञ्च तन्मात्र उत्पन्न होते हैं । तन्मात्र महाभूतों की जननी हैं । आइये देखते हैं बुद्धि सम्बंधित कारिकाओं के सार को ⬇️
No comments:
Post a Comment