सांख्य दर्शन में तत्त्व ज्ञान से कैवल्य प्राप्ति की ऊर्जा मिलती है और कैवल्य प्राप्ति से आवागमन से मुक्ति मिलती है ।
प्रकृति - पुरुष संयोग क्यों होता है ? इस प्रश्न के लिए देखे आगे दी जा रही स्लॉइड को ।
प्रकृति - पुरुष संयोग से 18 सूक्ष्ण तत्त्वों एवं 05 महाभूतों की उत्पत्ति होती है । इस बात को और अधिक स्पष्ट आगे दी जा रही स्लॉइड - 3 में दिखाया गया है ।
अब देखते हैं , ऊपर बतायी गयी 03 स्लाइड्स को ⬇️
No comments:
Post a Comment