Tuesday, November 14, 2023

पतंजलि योग दर्शन में प्राणायाम भाग - 1



प्राणायाम भाग - 01

प्राणायाम (प्राण + आयाम) पतंजलि अष्टांगयोग के आठ अंगों ( यम , नियम , आसन , प्राणायाम , प्रत्याहार , धारणा , ध्यान और समाधि ) में चौथा अंग है । प्राण शब्द  शरीर में स्थित 10 प्रकार की वायुयों के लिए प्रयोग किया गया है जो निम्न प्रकार हैं ⤵️

10 वायु और देह में उनकी स्थिति ⬇️

प्राण

 वायु

अपान 

वायु⬇️

समान

वायु⬇

उदान

वायु⬇️

व्यान

वायु ⬇️

हृदय में

गुदा में 

नाभि में

कंठ में

देह में सर्वत्र 

नाग 

वायु

कूर्म वायु⬇️

कृकल वायु⬇️

देवदत्त वायु⬇

धनन्जय  वायु⬇️

वमन नियंत्रण

उन्मीलन नियंत्रण

क्षुधा नियंत्रण

जम्हाई नियंत्रण 

मृत्यु बाद भी कुछ समय तक रहता है


प्राणायाम को समझने के लिए पतंजलि योग सूत्र साधन पाद सूत्र : 49 - 53 तक को समझना होगा जिन्हें अगले अंक में दिया जाएगा।

~~ ॐ ~~

No comments: