【01】 चित्त - वृत्तियाँ
सन्दर्भ : पतंजलि समाधि पाद सूत्र - 5 + 6 ⬇️
प्रमाण , विपर्यय , विकल्प , निद्रा और स्मृति ये चित्त की पांच वृत्तियॉं क्लिष्ट - अक्लिष्ट दो रूपों में होती हैं ।
क्लिष्ट राजस - तामस गुणों के प्रभाव के कारण दुःख से जोड़ती हैं और अक्लिष्ट सात्त्विक गुण प्रभावित होने के कारण सुख से जोड़ती हैं ।
चित्त की इन 05 वृत्तियों में कोई भी वृत्ति किसी समय गुण प्रभाव के कारण क्लिष्ट या अक्लिष्ट हो सकती है।
~~◆◆ ॐ ◆◆~~27 अक्टूबर
No comments:
Post a Comment