Tuesday, October 19, 2021

पतंजलि योगसूत्र कैवल्य पाद में चित्त क्या है ?

 


चित्त के सम्बन्ध में 

पतंजलि कैवल्य पाद के 13 सूत्र ⬇️

2

4

5

6

15

16

17

18

19

20

21

23

24

-

योग >

13


कैवल्य पाद सूत्र : 2 , 4 + 5  + 6

कैवल्य पाद सूत्र - 2

"जन्म के अंतर का परिणाम प्रकृति की आपूर्ति से होता है "

सिद्धि प्राप्त योगी अपनें संकल्प मात्र से कोई भी रूप धारण कर सकता है और उसे ऐसा करने में प्रकृति सहयोग करती है ।

● ध्यान से निर्मित चित्त क्लेश - कर्म वासनाओं से  मुक्त होता है ।

~~◆◆ ॐ ◆◆~~

● संकल्प से निर्मित चित्त निर्माण चित्त होता है जो अस्मिता से निर्मित होता है ।

● जब योगी एक से अनेक शरीर बना लेता है तब उन शरीरों में अगल - अलग निर्माण चित्त होते हैं जिनका नियंत्रण योगी के मूल चित्त से  होता है ।

कैवल्य पाद सूत्र : 15 

चित्तानुसार वस्तु दिखती  है 


कैवल्य पाद सूत्र : 16

संसार चित्तके अधीन नहीं और जब संसार किसी चित्तका बिषय नहीं तब उसका क्या होगा ? पतंजलि प्रश्न उठा रहे हैं ।


कैवल्य पाद सूत्र : 17 

जिस वस्तु का प्रतिविम्ब चित्त पर नहीं बना होता , उस वस्तु को चित्त नही समझता।


कैवल्य पादसूत्र : 18 

चित्त परिवर्तनशील है और उसका स्वामी पुरुष अपरिवर्तनीय ।


कैवल्य पाद सूत्र : 19 - 20 

चित्त जड़ है अतः उसे स्वयं का ज्ञान नहीं होता और दूसरों को भी नहीं जानता , केवल पुरुष ज्ञानी है । पुरुष के साक्षित्व में  स्मृति में चित्त सूचनाओं को धारण करता है।


कैवल्य पाद सूत्र - 21 

एक चित्त  दूसरे  चित्त का दृश्य है । दूसरा अन्य चित्त का दृश्य होता है । एक जीवन में अनेक चित्त होते हैं । चित्त बदल रहा है अतः स्मृतियां भी बदलती रहती हैं ।


कैवल्य पाद सूत्र : 23 

चित्त प्रकृति - पुरुष संयोग भूमि है ।



कैवल्य पाद सूत्र : 24 

चित्त असंख्य वासनाओं से विचित्त होने के साथ अन्य 23 तत्त्वों से मिलजुल कर कार्य करने वाला और और परार्थ भी है ।


~~◆◆ ॐ◆◆~~19 अक्टूबर

No comments: