Tuesday, January 25, 2022

परमात्मा के होने की अनुभूति कब होती है ?

💐 परमात्मा कब दिखता है ? ● गरीबी की परिधि पर ● तन्हाई की चटाई पर ● अपनों में दिखते पराएपन पर ● अपनें दिल में बसे का एकाएक लुप्त हो जाने पर ● सुख - दुःख के संगम पर ◆ जीने की आस टूटने पर ◆ हर पल हो रहे बदलाव में ◆ दिन का रात में और रात को दिन में बदल रहे रहस्य में ◆ हर आती - जाती घटनाओं में ◆ हर आती - जाती साँसों में ■ अपनों का पराया बन जाने में ■ परायों का अपना बन जाने में ■ आखिरी सांस छोड़ने में ~~ॐ ~~

Monday, January 3, 2022

क्या पाया क्या खोया

क्या पाया क्या खोया # जिंदगी से दो कदम आगे चलना ... मौत से दो कदम पीछे - पीछे रहना ... और संसार को मुट्ठी में बंद कर लेना ... सब की चाह होती है ... लेकिन क्या यह भी समझते हैं ! कि जिसने उसे पाया , उसे खाक बना दिया .. और जो न पा सका .. वह स्वयं को खाक बना दिया । चाह होनी जरूरी है , चाह बिना हम , हम नहीं .. लेकिन चाह का गुलाम बन के जीना .. कोई जीना नहीं ।। ~~ ●● ॐ ●●~~