Wednesday, February 2, 2022

हमारे अंदर का खोजी कौन है ?

हमारे अंदर का खोजी कौन है ? सभीं खोज रहे हैं , चाहे वे सम्राट हों या भिखारी , क्या आप कभीं इस बिषय पर सोचे हैं ?यदि नहीं तो अब सोचना प्रारंभ करें और निम्न को अपनीं सोच का केंद्र बनाएं 👇 1 - हम कौन हैं , और हमारे अंदर बसा खोजी कौन है ? 2 - वह खोजी क्या खोज रहा है ? 3 - उसे खोज में जो भी मिलता है वह उसे पूर्ण तृप्त क्यों नहीं कर पाता , और वह कैसे तृप्त होता है ? 4 - क्या अंदर के खोजी का अस्तित्व हमारी मृत्यु के साथ समाप्त हो जाता है ? 5 - क्या इस खोजी और उसकी खोज का अंत भी है ? सांख्य और पतंजलि दर्शन , दोनों मिलकर इस प्रकार के प्रश्नों के ऊपर से पर्दा उठाते हैं । ~~◆◆ ॐ ◆◆~~

No comments: