Monday, May 30, 2022

महर्षि पतंजलि योग दर्शन में ईश्वर क्या हैं ? भाग - 1

पतंजलि योग दर्शन सांख्य दर्शन का पूरक दर्शन है । सांख्य में ईश्वर शब्द नहीं है लेकिन पतंजलि ईश्वर को परम पुरुष के रूप में देखते हैं । यहाँ इस भाग में दो स्लाइड्स दी जा रही हैं जो पतंजलि योग सुत्रों में वर्णित ईश्वर को स्पष्ट करती हैं और गीता के भी कुछ प्रसंगों को स्पष्ट करती हैं ।

No comments: