Thursday, October 21, 2021

चित्त और पञ्च क्लेष

 


चित्त और पञ्च क्लेष ⬇️ 

चित्त वृत्तियाँ

चित्त और क्लेष  साधना के अहम् तत्त्व हैं । चित्त के सम्बन्ध में निम्न स्लाइड में 04 अहम् बातों को और क्लेष के सम्बन्ध में 02 अहम् बातों को दिखाया जा रहा है । 

चित्त के सम्बन्ध में उसके निम्न 04 अंगों को समझना चाहिए 

1 - चित्त की वृत्रियाँ , 2 - चित्त की भूमियाँ ,

 3 - चित्त के परिणाम और 4 - चित्त के धर्म ।

 क्लेष को समझने के लिए , उसकेदो तत्त्वों को समझना चाहिए और वे 02 तत्त्व हैं - क्लेष के प्रकार और क्लेष की अवस्थाएँ हैं । 

चित्त के 04 और क्लेष के 02 तत्त्वों का ज्ञान पतंजलि योग दर्शन और सांख्य दर्शन के मौलिक सिद्धांतों के प्रति बोध पैदा करते हैं । आगे हम इन 06 तत्त्वों को विस्तार से देखने जा रहे हैं

~~◆◆ ॐ ◆◆~~21 अक्टूबर

No comments: