Wednesday, June 19, 2013

कौन नहीं चाहता ---


  • संगीत सुनना कौन नहीं चाहता ?
  • नृत्य देखना कौन नहीं चाहता ?
  • कौन प्रभु के समीप है ; कंश जो सोते - जागते हर पल कृष्ण को देखता रहता था
  •  या
  •  फिर वह जो अपनें को भक्त जैसा दिखाना तो चाहता है पर कभीं स्वप्न में भी कृष्ण को नहीं देखा ?
  • ऐसा कौन होगा जिसकी नजर राह के किनारे बनें गुरुद्वारा , मंदिर , मस्जिद एवं चर्च पर न  टिकती हों ?
  • ऐसा कौन होगा जिसके दिल की धडकन किसी मौत की खबर सुन कर न बढ़ती हो ?
  • ऐसा कौन होगा जो अपनें को अपनें दिल से किसी से  छोटा समझता हो ?
  • ऐसा कौन होगा जो अपनें बेटी - बेटे का गुण न गाता हो ?
  • ऐसा कौन बेटा होगा जो अपनी माँ के सामनें न झुकता हो ?
  • ऐसा कौन होगा जिसकी मूंछें उसकी पत्नी के सामनें आनें पर न झुकती हों ?
  • ऐसे कितनें होंगे जो प्रभु को कामना रहित मनोभाव से देखते हों ?
  • कोई खोनें को तैयार नहीं और पानें के लिए कोई कसर नहीं छोड़ता , क्या यह संभव भी है ?
  • मनुष्य दो दुखों के बीच के अंतराल को सुख क्यों समझता है ?
  • ऐसे कितनें हो सकते हैं जिनके लिए  सुख - दुःख नाम की कोई गणित न हो ?

=== ओम् ========

1 comment:

Rajendra kumar said...

आपकी यह रचना कल गुरुवार (20-06-2013) को ब्लॉग प्रसारण पर लिंक की गई है कृपया पधारें.