Saturday, September 18, 2021

भागवत स्कंध -5 भूमंडल का विस्तार क्रमशः

 श्रीमद्भागवत पुराण स्कन्ध - 05 के सार रूप में भुवनकोष या भूमंडल विस्तार को यहाँ स्पष्ट करने का यत्न किया गया है ।

इस श्रृंखला के अंतर्गत पहले अंक में दो स्लाइड्स दी गयी थी । पहलू में स्कन्ध - 5 से परिचय कराया गया था । स्लाइड -2 में 07 द्वीपों और 07 सागरों के भौगोलिक स्थिति को दिखाया गया था । अब स्लाइड - 3 और स्लाइड - 4 के माध्यम से स्लाइड - 2 में दिए गए विवरण को और स्पष्ट किया जा रहा है।

स्सात द्वीपों का केंद्र है - जम्बू द्वीप और जम्बू द्वीप का केंद्र है शिव क्षेत्र इलावृत्त जिसके केंद्र में स्थित है मेरु पर्वत ( Mount Meru ) जो बौद्ध , जैन , जावा , हिन्दू तथा कुछ और मान्यताओं के ज्योतिष विज्ञान का केंद्र है ।

आगे व्हाल कर संक्षेप में हम सभीं द्वीपों के सम्बन्ध में देखेंगे।

हर द्वीप एक सागर से घिरा हुआ है अर्थात दी सागरों के मध्य में एक द्वीप है  । पिछले अंक की स्लाइड - 2 के साथ स्लाइड - 3 और स्लाइड - 4 को देखें ।  अब देखते हैं निम्न स्लाइड्स को ⬇️



No comments: