Sunday, September 19, 2021

कहाँ है मेरु ( सुमेरु ) पर्वत ?

 भूमंडल विस्तार के इस अंक में जो भागवत स्कंश - 5 पर आधारित है , जम्बू द्वीप में स्थित मेरु (सुमेरु ) पर्वत और गंगा जी की भौगोलिक स्थिति जो दिखाया गया है । गंगा ध्रुवलोक से उतर कर मेरु पर स्थित ब्रह्मा जी की सुवर्ण पूरी में आती हैं । यहाँ पहुंचते ही 04 भागो में विभक्त हो जाती हैं तथा चरों दिशाओं में बहती हुई पूर्वी , ओअश्चिमी , उत्तरी और दक्षिणी सागर में समा जाती हैं । स्लाइड - 1 में जम्बू द्वीप के उत्तर भागबक भूगोल दिखाया गया है ।

अब देखिये स्लाइड्स को ⬇️






No comments: