Monday, May 7, 2012

जीवन दर्शन 47

  • नयी पीढ़ी पुरानीं पीढ़ी से परेशान है
  • नयी पीढ़ी यह कहते नहीं थकती की हमारे पुर्बज कितनें भले थे
  • हम क्यों उनकी प्रशंशा करते हैं जो गुजर गए हैं?
  • नयी और पुरानी पीढ़ियों में कटुआ का कारण क्या हो सकता है?
  • भाई – भाई में कटुता कब और कैसे आती है ?
  • भाई – भाई का बचपन में उगा प्यार ब्याह के बाद धीरे - धीरे क्यों सिकुड़ने लगता है ?
  • माँ-बेटे के मध्य बेटे की पत्नी क्यों दीवार बन जाती है?
  • भारत में नयी पीढ़ी किधर जा रही है?
  • आज लोग बिना कुछ किये मस्त भोग जीवन क्यों गुजारना चाह रहे हैं?
  • आज कलियुग समाप्त हो चुका है और भोग युग अपनी पंख ठीक से फैला रहा है
  • आज क्यों अपनें अपनों से दूर हो रहे हैं और पराये अपनें बन रहे हैं?
  • आज लोग अपनी सास को माँ और ससुर को डैड कहते हैं और अपनें माँ-पिता को?
  • आज भारत में खान – पान,रहन सहन सबकुछ पश्चिमी हो चुका है तो क्या सोच भारतीय हो
    सकती है?
==== ओम् =====

No comments: