Sunday, February 6, 2011

इनको क्या दिखता है ?




** प्रोफ़ेसर आइन्स्टाइन को गीता में theory of relativity का मूल तत्त्व मिला ----
** सी जी जुंग को उपनिषद् में परम मनोविज्ञान मिला ----
** ओपेन्हीमर को गीता में महाकाल के रूप में उनको
अपनी शक्ल दिखी उस समय जब जापान में
आणविक धमाके से सब कुछ तबाह हो गया था ----
** Schrodinger को माया के रूप में ब्रह्माण्ड का वह
primeval atom दिखा जिस से ब्रह्माण्ड है ----
** सर्फाती को गीता - उपनिषद् के प्रकाश के रूप में ब्रह्माण्ड की सभी सूचनाएं दिखी क्यों की
इस नोबल पुरष्कार बिजेता का कहना है की ......
जो कुछ भी है वह प्रकाश का ही रूपांतरण है
और गीता में श्री कृष्ण कहते हैं .......
सभी प्रकाशीय बस्तुओं में प्रकाश उत्पन्न करनें की ऊर्जा , मैं हूँ -----

अब आप सोचिये की -----
गीता ....
उपनिषद् .........
ऋग्वेद .........
जैसे ज्ञान के केन्द्रों में .....
भारतीय वैज्ञानिकों को क्या दिखा ?

===== ॐ =====

No comments: