ज़रा आप इन बातों पर गौर करें------
मोहमद साहिब जब गर्भ में थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था … ....
मोहमद साहिब जब छः साल के थे तब उनकी माँ गुजर गयी थी … ...
मोहमद साहिब जब आठ साल के थे तब उनके दादा गुजर गए … .
मोहमद साहिब की पहली पत्नी जो यहूदी थी उनसे पन्द्रह साल उम्र में बड़ी थी … ..
मोहमद साहिब सन 610 में ज्ञान प्राप्त किया एक पहाडी के ऊपर
मोहमद साहिब को आकाश में गुजती एक आवाज सुनाई पडी ---
मोहमद तूँ बोल और मोहमद साहिब कापनें लगे और घर आते ही
उनको तेज बुखार हो गया … .
मोहमद साहिब सत् की खोज की यात्रा की अवधि सन 6.10 से सन 632 तक था … .
सन 618 में भारत के मालाबार के राजा चक्रवाती फरमास पहले ऐसे ब्यक्ति थे जिन्होंने इस्लाम धर्म को धारण किया … ..
मोहमद साहिब का भौतिक जीवन सन 570 से 632 के मध्य था … ..
कुरान शरीफ में 114 सुरा और 6236 आयतें हैं … ..
कुरान शरीफ में घर बनानें से ले कर गृहस्थ जीवन जीनें की सारी बातें दी गयी हैं … ..
कुरान शरीफ में खुदा के लिए सौ नामों की चर्चा है लेकिन गिनती करनें
पर 99 नाम मिलते हैं ..
कुरान शरीफ में यह लिखा है कि जो नाम पहला है वही आखिरी भी है और -----
पहला नाम है,अल्लाह
====अल कबीर=======
No comments:
Post a Comment