Wednesday, July 13, 2011

क्या हम इसे समझते हैं


ज़रा आप इन बातों पर गौर करें------




  • मोहमद साहिब जब गर्भ में थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था … ....



  • मोहमद साहिब जब छः साल के थे तब उनकी माँ गुजर गयी थी … ...



  • मोहमद साहिब जब आठ साल के थे तब उनके दादा गुजर गए … .



  • मोहमद साहिब की पहली पत्नी जो यहूदी थी उनसे पन्द्रह साल उम्र में बड़ी थी … ..



  • मोहमद साहिब सन 610 में ज्ञान प्राप्त किया एक पहाडी के ऊपर



  • मोहमद साहिब को आकाश में गुजती एक आवाज सुनाई पडी ---



  • मोहमद तूँ बोल और मोहमद साहिब कापनें लगे और घर आते ही



  • उनको तेज बुखार हो गया … .



  • मोहमद साहिब सत् की खोज की यात्रा की अवधि सन 6.10 से सन 632 तक था … .



  • सन 618 में भारत के मालाबार के राजा चक्रवाती फरमास पहले ऐसे ब्यक्ति थे जिन्होंने इस्लाम धर्म को धारण किया … ..



  • मोहमद साहिब का भौतिक जीवन सन 570 से 632 के मध्य था … ..



  • कुरान शरीफ में 114 सुरा और 6236 आयतें हैं … ..



  • कुरान शरीफ में घर बनानें से ले कर गृहस्थ जीवन जीनें की सारी बातें दी गयी हैं … ..



  • कुरान शरीफ में खुदा के लिए सौ नामों की चर्चा है लेकिन गिनती करनें


    पर 99 नाम मिलते हैं ..



  • कुरान शरीफ में यह लिखा है कि जो नाम पहला है वही आखिरी भी है और -----



  • पहला नाम है,अल्लाह




====अल कबीर=======




No comments: