Wednesday, July 6, 2011

इसे भी समझो


क्या कभीं ऎसी बातें भी आप को अपनीं ओर खीचती हैं?


क्या कारण है कि--------


[]चंद्र गुप्त मौर्य चालिश साल की उम्र में जैन भिक्षुक बनगए?


[]तुलसी दास चालिश साल की उम्र के बाद रामचरितमानस की रचना की?


[]मोहमद साहिब को चालिश साल की उम्र के बाद ज्ञान प्राप्त हुआ ?


[]बुद्ध को चालिश साल की उम्र के बाद निर्वाण मिला ?


[]हिंदी के कवि श्री जयशंकर प्रसाद चालिश साल की उम्र के बाद कामायनी जैसे


काब्य की रचना की ?


[]अल्बर्ट आइन्स्टाइन को चालिश साल की उम्र में नोबल पुरष्कार मिला ?




कभीं-कभीं ऎसी बातों को भी आप अपनें ध्यान का विषय बना सकते हैं /


चालिश साल की उम्र आते ही मनुष्य में क्यों ज्ञान की किरण निकलती है ?


कुछ दिन इस बिषय पर आप लगाएं,इसके बाद ऎसी कुछ और बातें आपको अगले अंक में भी मिलनें वाली हैं /




=============


No comments: