Thursday, September 23, 2010

यह कौन सी नीति है ?


वह कौन सा देश है , जिसकी बागडोर बूढों के हाँथ में हो और .......
नौजवानों के हांथों में ----
A K-47 रायफल हो ?

वह कौन सा देश है जहां अनपढ़ लोग विज्ञान - टेक्नोलोगी के मंत्री हों और B.Tech. युवा सब्जी बेचता हो ?
वह कौन सा देश है जहां कौआ मोती खाता है और हंस को दाना भी न मिलता हो ।
वह कौन सा देश है जहां प्राइमरी स्कूल के अध्यापक बननें के लिए Ph.D. लोग
आवेदन करते हैं ।
वह कौन सा देश है जहां जब ------
कोई सचिव रिटायर होते हैं तब उनको राज्यपाल , उप राज्यपाल , रिसर्व बैंक का गवर्नर , चेयर मैंन या किसी विश्व विद्यालय का उप कुलपति बनाया जाता है और .....
वैज्ञानिक रिटायर होता है तो उसके लिए कोई जगह नहीं होती ।
वह कौन सा देश है जहां बेईमान लोग सफ़ेद कपडे डालते हैं और इमानदार नंगे घूमता है ।
वह कौन सा देश है जहां प्रशासन एवं जनता के बीच लम्बी दूरी हो और जनता के
अन्दर भय भरा हो ।
वह कौन सा देश है जहां गुरुओं को जान से मारा जाता हो ।
वह कौन आ देश है जहां चपरासी बननें के लिए मैट्रिक पास होना जरुरी हो और
मंत्री बननें के लिए कोई
योग्यता की जरुरत न हो ।
आप भी सोचें और मैं भी सोचता हूँ की -----
वह देश हमसे किता दूर है ?

===== जय हो ====

No comments: