Thursday, September 30, 2010

यहाँ क्या हो रहा है ?


भारत में कितनें NGOs हैं ?
भारत में कितनें समाचार पत्र छपते हैं ?
भारत में कितनें TV Channels हैं ?
इनका काम क्या है ?
* ये लोग आकडा इकट्ठा करते हैं या करवाते है जो यह बताते हैं की ------
[क] अगले दस साल में भारत सुगर के मरीजों में सम्पूर्ण संसार में नंबर एक देश होगा ॥
[ख] अगले पंद्रह सालों में भारत के तीन चौथाई लोग एड की चपेट में होंगे ॥
[ग] अगले बीस सालों में यहाँ के तीन चौथाई लोग बाई पास सर्जरी से गुजरेंगे ॥
और ये लोग आकडा देते हैं -------
[क] अमुक प्रांत में एक बालक बोर कूएं में गिर गया और सरकार सो रही है ॥
[ख] अमुक प्रांत में भूख से मरनें वालों की संख्या रोजाना बढती जा रही है और सरकार आँखे बंद करके बैठी है ॥
[ग] अमुक मुख्य - मंत्री नें एक भैस खरीदा जो ब्राजील से आई है ॥
[घ] बिद्यार्थी पढ़ाई के वजन के कारण आत्म ह्त्या कर रहे हैं ॥
लेकीन ये लोग यह नहीं बताते की ------
[क] भारत में वैज्ञानिक विकास किस गति से आगे बढ़ रहा है ?
[ख] यहाँ के बिद्यार्थियों की संख्या अमेरिकन विश्वविद्यालयों में बढ़ रही है ॥
[ग] यहाँ का अमुक बालक अमेरिका में विज्ञान शोध में प्रथम आया ॥
[घ] बच्चों को कैसे कड़ी मेहनत करनी चाहिए ?
ये लोग यह भी बताते हैं की .........
अमुक मंत्र का जाप करनें से परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ जा सकता है ------
दुनिया बाइसवीं शताब्दी में जा रही है और ......
हमारे ये लोग बच्चों को मंत्र से पास करवा रहे हैं .....
रोना आता है , इन लोगों के कार्यों को देखनें से ॥

===== अपनें को देखो ======

No comments: