Saturday, May 15, 2021

आचार्य बंदी - अष्टावक्र शास्त्रार्थ भाग - 1 के अंतिम दो अंक

 अभी तक आचार्य बंदी और ऋषि पुत्र अष्टावक्र के मध्य पौराणिक विषयों पर शास्त्रार्थ चल रहा था । अब इन दो अंको के बाद वैदिक विषयों पर जो शास्त्रार्थ हुआ , उसे प्रारम्भ किया जायेगा ।

#हम अभीं तक अष्टावक्र गीता सन्दर्भ में पात्रों से परिचय कराये हैं , गीता के सम्वन्ध में कुछ बातें बताये हैं और आचार्य बंदी - अष्टावक्र शास्तार्थ के पहले भाग को दिखाया है ।

अब आगे के अंको का सम्बन्ध आचार्य बंदी और अष्टावक्र के उस शास्त्रार्थ को दिखाया जाएगा जिसका सम्बन्ध ब्रह्म - माया से है ।

इस चर्चा के बाद अष्टावक्र गीता के 20 अध्यायों के सार को दिखाया जाएगा ।



No comments: