Saturday, May 22, 2021

बंदी - अष्टावक्र शास्त्रार्थ का अंतिम भाग

 आचार्य बंदी - अष्टावक्र शास्त्रार्थका आज अंतिम अंक आप के लिए प्रस्तुत है।

अगला हम सबका पहला कदम अष्टावक्र गीता में होने वाला है जहाँ अष्टावक्र के 226 श्लोकों एवं जनक के 67 श्लोकों से परिचय होगा।

राजा जनक अपनें 67 श्लोकों में से श्लोक : 1 के माध्यम से एक मात्र प्रश्न करते हैं और यही एक प्रश्न एक मात्र यह बताता है कि जनक शिष्य बनने के जिज्ञासु हैं । इस पहले श्लोक के बाद के श्लोकों में अष्टावक्र - जनक की भाषा ,भाव और शैली सामानांतर दिखती हैं ; दोनों एक की ही पुनरावृत्ति करते हैं ।


~~शेष अगले अंकों में ~~



No comments: