Saturday, May 8, 2021

विदेह राजा जनक का अष्टावक्र से दूसरा प्रश्न पूछते हैं

★अष्टावक्र आचार्य बंदी से शास्त्रार्थ करने के लिए मिथिला पहुंचे हुए हैं । वहाँ विदेह राजा जनक से उनका साक्षात्कार होता है । विदेह राजा को ऐसा आभाष हो रहा है कि यह 12 वर्षीय ब्राह्मण बालक असाधारण बालक है अतः अपनें प्रमुख आचार्य बंदी से शास्त्रार्थ करनें की अनुमति देने से पूर्व वे स्वयं सच्चाई को परखना चाहते हैं । 

राजा जनक अष्टावक्र से दो प्रश्न करते हैं । पहला प्रश्न आप सब देख चुके हो , पिछले अंक में और अब दूसरे प्रश्न और उसके  अष्टावक्र के उत्तर को देखिये ।

अगले अंक से आचार्य बंदी और अष्टावक्र का शास्त्रार्थ आप सबको देखने को मिलेगा । 

No comments: