Tuesday, June 15, 2021

अष्टावक्र गीता अध्याय : 18 सार श्लोक : 80 - 100 तक

 अष्टावक्र गुट अध्याय : 18 के आखिरी 21 श्लोकों में 12 श्लोक सीधे धीर पुरुष से सम्बंधित हैं । 

◆ धीर पुरुष कौन होता है ? धीर पुरुष समभाव , स्थिर प्रज्ञ और गुणातीत होता है । यह ब्रह्मवित् होता है । सम्प्रज्ञात समाधि की अनुभूति ऐसे योगी की साधना भूमि होती हैं । ऐसे योगी निर्ग्रन्थ योगी कैवल्य के द्वार ओर बसते हैं । धीर पुरुष का ज्ञान अनंत होता है और इनका ब्रह्म से एकत्व स्थापित ही गया होता है । यह स्थिति साधना उच्चतम भूमि होती है ।

अब देखिये निम्न स्लाइड को जहाँ अध्याय : 18 समाप्त होता है। 


No comments: