Monday, June 14, 2021

अष्टावक्र गीता अध्याय : 18 सार श्लोक : 33 - 79 तक

👌 अष्टावक्र गीता सार श्लोक : 33 - 79 नीचे दो स्लाइड्स के माध्यम से देखा और समझा जा सकता है ।

💐 अष्टावक्र गीता में विदेह राजा जनक और अष्टावक्र के उपदेशों का केंद्र आत्मा - ब्रह्म तथा आत्मा केंद्रित है ।

👍 ध्यान से समझना होगा कि श्रीमद्भगवद्गीता में प्रभु श्री कृष्ण बार - बार आत्मा केंद्रित होने की बात अर्जुन से करते हैं और साथ में कर्म , कर्म योग , ज्ञान और ज्ञान योग और कर्माशय तथा कर्म बंधनों से अनासक्त होने की बात भी करते रहते हैं । प्रभु की इन बातों को सुनने के बाद अर्जुन कहते हैं , हे प्रभु ! आप की इन विभिन्न प्रकार की बातों को सुनने के बाद मेरी बुद्धि भ्रमित हो रही है और मैं यह समझने में असफल हो रहा हूँ की मुझे करना क्या चाहिए ? आगे प्रभु कहते हैं , जब मेरे भांति - भांति के वचनों को सुनने से भ्रमित बुद्धि एक पर स्थिर हो जायेगी तब तुम्हें सत्य का बोध स्वतः हो जाएगा ।

💐 अब आगे > आत्मा पर क्या केंद्रित करना हैं ? इंद्रियों को ? या मन और बुद्धि को या फिर अहँकार को क्योंकि मनुष्य के जीवन के मन , बुद्धि और अहँकार ऑपरेटर हैं और इन्द्रियां मन ऑपरेटर के अंग हैं । 

💐 क्या अंतः करण ( मन + बुद्धि + अहँकार ) को आत्मा के सम्बन्ध में कोई अनुभव है ? यदि नहीं फिर इनको आत्मा  केंद्रित कैसे किया जा सकता है ? 

💐 इस प्रश्न का उत्तर दोनों गीताओं में आपको नहीं मिलेगा । श्रीमद्भागवत पुराण में परीक्षित जी शुकदेव जी से एक प्रश्न करते हैं जो निम्न प्रकार से है 👇

हे प्रभु ! श्रुतियाँ केवल साकार का वर्णन करती हैं लेकिन आप निराकार की बात कर रहे है । ऐसी स्थिति में श्रुतियों के माध्यम से निराकार में कैसे पहुँचा जा सकता है और बिना वहाँ पहुंचे सत्यका बोध होना भी संभव नहीं , फिर हमें क्या करना चाहिए? 

शुकदेव जी कहते हैं , " जब साकार की यात्रा करते - करते अंतःकरण स्थिर हो जाता है , मैं के होने का भाब , अभाव में रूपांतरित हो जाता है तब उस घडी वह साधक निराकार सागर में डूबा होता है । यही वह स्थिति है जहाँ सत्य का बोध होता है और वह साधक ब्रह्मवित् हो गया होता है को देश - काल से अप्रभावित रहता हुआ परम एक रस के आनंद में  होता है।

👌 अष्टावक्र कहते हैं , अभ्यास करने वाला ब्रह्म से नहीं जुड़ सकता और कृष्ण तथा पतंजलि अभ्यास योग को सर्वोपरि रखते हैं । इस बात को आप स्वयं समझने की कोशिश करें।

👌अब उतरते हैं नीचे दी गयी दो स्लाइड्स मे और ढूढते हैं इस प्रश्न के उत्तर को 👇इये आइयेआइये




No comments: