Monday, June 21, 2021

अष्टावक्र गीता के 13 मूल मंत्र

 💐 आज अष्टावक्र गीता की यात्रा यहाँ समाप्त हो रही हैं जिसमें हम 6 +7 =13 मूल मन्त्रों से परिचित हो रहे हैं ।

⚛️ अष्टावक्र गीता के 20 अध्यायों में से 298 श्लोकों में से 40 श्लोकों को मूल मंत्र रूप में लिया गया है जिनका सीधा संबंध बुद्धियोग से है ।

👌 इन 40 मूल मंत्रों में से अंतिम 13 को दो स्लाइड्स के माध्यम से आप नीचे देख सकते हैं और उनमें  अपना बसेरा भी बना सकते हैं ।

💐 अब आगे सांख्य दर्शन के 72 सांख्य कारिकाओं से परिचय स्थापित करने का प्रयत्न किया जाएगा । आप सब सादर आमंत्रित हैं । ध्यान रखना होगा की भारतीय अन्य 09 दर्शनों में से  शेष सभीं आस्तिक दर्शनों की रीढ़ की हड्डी , सांख्य दर्शन है जिसके बिना उन्हें ठीक - ठीक तत्त्व से समझना संभव नहीं ।ष्टावक्र



No comments: