Thursday, November 18, 2010
कोई तो सुनता ही होगा ----
प्रभु की आवाज को , कौन सुनता होगा ?
बेहोशी में पहुंचनें के ठीक पहले एक मरीज की कराह को , कौन सुनता होगा ?
माँ बननें जा रही बेटी की कराह को कौन सुनता होगा ?
एक भीखारी की भूख मिटानें की आवाज को कौन सुनता होगा ?
सत को कौन सुनता होगा ?
दिल की आवाज को कौन सुनता होगा ?
एक असी साल के बुजुर्ग के सीने की दर्द को कौन सुनता होगा ?
एक ऐसे इन्शान की कराह को ,
जिसकी जान मात्र पल भर की ही शायद बाक़ी हो , कौन सुनता होगा ?
जब आत्मा देह छोड़ कर सफ़र करता है तो उसकी ध्वनि को कौन सुनता होगा ?
जो इन आवाजों को सुनता होगा , वह क्या होगा ?
सोचिये और सोच के ऊपर मन ओ केन्द्रित करके ....
शांत मन वाला बन कर .....
इन आवाजों को आप भी सुनें ॥
ये आवाजें ऎसी हैं जो .....
सीधे प्रभु से जोडती हैं ॥
=== आप भी सुननें का यत्न करें और .... =====
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment