Friday, December 24, 2010

कौन भ्रमित है ?



क्या वह जो ......
नहीं सुनता उसकी आवाज को ----
या ....
जो उसकी आवाज सुन कर उसमें ही बस जाता है ॥
इन दोनों में कौन उसके प्रति भ्रमित है ?

एक 46 वर्ष की महिला - Delia Knox एक कार दुर्घटना में अपाहिज हो गयी थी और .....
और व्हील चेयर से उठाना उनके लिए असंभव हो चुका था ॥

एक दिन उनको .....
एक आवाज सुनाई दी ....

डेलिया ! उठ और चल -----
आप क्या समझ रहे होंगे की डेलिया को भ्रम न हुआ होगा ?
एक अपाहिज महिला अपनें अधेड़ जीवन में अकेली
व्हील चेयर पर बैठी जिसके आस - पास कोई न था ,
एक आवाज सुनाई पड़े की .....
उठ !
अब वक़्त आ गया है .....
उठ और चल ॥
यह आवाज किसकी थी ?
और जो सुन रही थी वह कौन थी ?

डेलिया उठी और चल पड़ी ॥
वह जिसनें सुनी ,
उसकी आवाज को
और ----
मन के बहकावे में न आ कर अपनें दिल की मानी ,
वह ...
तो समझो गया उस पार
और
जो मन स्तर पर रुक गया ,
वह
भ्रमित ब्यक्ति यहीं चक्कर काट - काट कर ,
एक दिन ......
अपनें घर नहीं -----
अपनें परिवार में नहीं -----
न जानें किस चौराहे पर -----
किस हालत में .....
कहाँ ......
भ्रम में उलझा ---
अपने देह को भी छोड़ गया होगा ॥

आज इतना ही

==== प्रभु आप को सत बुद्धि दे =====

No comments: